प्रभु की याद
शीर्षक :-यादें
करता हूं प्रभु से निवेदन
करता हूं अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पण
मांगे प्रभु से दर्शन की आस
रहता है ह्रदय में प्रभु का वास
पाएं जीवन में सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य
पाय सम्मान विश्व में आज
मिलती है प्रेरणा कर्म करने की
लक्ष्य हो जब यादगार बनाने की
करें जीवन में ऐसा काम
कर दे लोगों के लिए मिसाल कायम
होती है पहचान प्रभु की
कर्म से उनके आज
क्यों करें इंतजार प्रभु का आज
जब ईश्वर ने भर दी है शक्ति हममें अपार
पटेल :- विनय पटेल
shahil khan
20-May-2023 09:56 AM
Nice
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
20-May-2023 07:32 AM
बेहतरीन सृजन
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
19-May-2023 08:42 PM
बहुत खूब
Reply